Tuesday, 24 May 2016

आर्थिक स्वावलंबन भाग - १

Preface

मिशन के स्वावलम्बन आन्दोलन ने भी गति पकड़ी है ।। स्वावलम्बन आन्दोलन के बढ़ते कदम व तदनुरूप उसकी आवश्यकता को देखते हुए पुस्तक के परिवर्द्धित स्वरूप की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी ।। अब इसे अलग- अलग ३ भागों में प्रकाशित करते हुए हमें प्रसन्नता है ।।

ये ३ भाग हैं
१ आर्थिक स्वावलम्बन भाग- १ तत्वदर्शन एवं निर्माण विधि,
२ आर्थिक स्वावलम्बन भाग- २ सब्जी एवं फल परिरक्षण,
३ आर्थिक स्वावलम्बन भाग- ३ साबुन एवं डिटर्जेण्ट ।।

आर्थिक स्वावलम्बन भाग- १ का प्रथम खण्ड स्वावलम्बन के तत्वदर्शन से सम्बंधित है जो कि मिशन के स्वावलम्बन आन्दोलन का आधार है ।। इस की पाठ्य सामग्री को अधिक व्यवस्थित व अधिक मार्गदर्शनमूलक बनाने का प्रयास किया गया है ।। युग निर्माण अभियान के अन्तर्गत स्वावलम्बन आन्दोलन अब तेजी से गति पकड़ने लगा है ।। इस समय इस दिशा में जन उत्साह को उभारना, उसे नियोजित करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी यह भी है कि आन्दोलन की दिशाधारा को सही रखा जाए ।। हमारा स्वावलम्बन आन्दोलन अन्य लोगों एवं संस्थानों के आन्दोलनों की अपेक्षा कुछ विशिष्टता लिए हुए है ।। यह व्यक्ति, परिवार एवं समाज के विकास का एक अंग है, जन सेवा की एक धारा है, अपने उद्यमी या व्यवसायिक कौशल का एक अंश अभाव निवारण यज्ञ में आहुति के रूप में समर्पित करते रहने की एक साधना है ।। अतः युग निर्माण अभियान से जुड़े हर परिजन/उद्यमी व्यक्ति को युग ऋषि द्वारा दी गई दिशाधारा को ध्यान मे रख कर ही स्वावलम्बन यज्ञ में अपने अनुभव, कौशल तथा साधनों की आहुतियाँ समर्पित करनी चाहिए ।।

Buy Online @ http://www.awgpstore.com/gallery/product/init?id=935
 
 


No comments:

Post a Comment