Thursday, 9 June 2016

प्राणायाम से आधि-व्याधि निवारण

Preface

प्राणायाम क्या है, उसका स्वरूप व विधि क्या है, इससे क्या लाभ होते हैं - इस संबंध में बहुत प्रकार के मत हैं, अनेकानेक भ्रांतियाँ हैं । कोई प्राणायाम को सिद्धि प्राप्ति का साधन बताता है तो कोई इसे मात्र रक्त शोधन की एक प्रक्रिया बताता है । विज्ञान द्वारा प्रदत्त जानकारी यह बताती है कि ऋण आवेश वाले ऑक्सीजन के अणुओं का बाह्य जगत से वायु कोषों के माध्यम से रक्त में प्रवेश श्वसन प्रक्रिया का एक अंग है । उसी माध्यम से विजातीय द्रव्य बाहर फेंके जाते हैं, प्राणायाम यह नहीं है, डीप ब्रीदिंग (गहराश्वास-प्रश्वाँस लेने की प्रक्रिया) प्राणायाम है । प्राणायाम जानने से पूर्वप्राण शब्द को जानना होगा । संस्कृत में प्राण शब्द की व्युत्पत्ति प्र उपसर्ग पूर्वक अन् धातु से हुई मानी जाती है अन् धातु-जीवनी शक्ति चेतना वाचक है । इस प्रकार प्राण शब्द का अर्थ चेतना शक्ति होता है । प्राण और जीवन प्राय: एक ही अर्थ में प्रयुक्त होते हैं ।

प्राणायाम शब्द के दो खंड हैं-एक प्राण दूसरा आयाम है ।प्राण का मोटा अर्थ है-जीवन तत्त्व और आयाम का अर्थहै-विस्तार । प्राण शब्द के साथ प्राय: वायु जोड़ा जाता है । तब उसका अर्थ नाक द्वारा साँस लेकर फेफड़ों में फैलाना तथा उसके ऑक्सीजन अंश को रक्त के माध्यम से समस्त शरीर में पहुँचाना भी होता है । यह प्रक्रिया शरीर को जीवित रखती है । अन्न जल के बिना कुछ समय गुजारा हो सकता है, पर साँस के बिना तो दम घुटने से कुछ समय में ही जीवन का अंत हो जाता है । प्राण तत्त्व की महिमा जीवन धारण के लिए भी कम नहीं है ।

 Buy online@



No comments:

Post a Comment