Thursday, 9 June 2016

स्वस्थ रहने के सरल उपाय

Preface

हम खाना क्यों खाते है?

जब से हम जन्म लेते हैं शरीर को शक्ति की आवश्यकता होती है । शक्ति के दो प्रमुख स्रोत हैं- १ .नींद २. भोजन

नींद तो अनिवार्यत: सब को लेनी ही पड़ती है । एक दो दिन भी कम हो गई तो शरीर हाथ के हाथ उसको पूरा करने को मजबुर होता है ।

भोजन हम दो कारणों से करते हैं- १. शक्ति के लिये २. स्वाद के लिये

आरम्भ से ही शक्ति और स्वाद में कुश्ती चलती है और देखा यह गया है कि इस कुश्ती में स्वाद जीतता है और शक्ति पीछे रह जाती है । कई चीजें तो हम -केवल इसीलिये खा-पी लेते हैं कि वे स्वादिष्ट लगती हैं चाहे उनमें शक्ति है या नहीं या चाहे वे अंतत: नुकसान ही करें । कहने को तो कहते हैं कि 'हम जीने के लिये खाते हैं' पर वस्तुत: यह पाया जाता है कि 'हम खाने के लिये जीते हैं'।

हम खाना पका कर क्यों खाते हैं?
यों तो हम कहते हैं कि खाने की वस्तुओं में कई कीड़े इत्यादि रहने हैं अत: हम पकाकर खाते हैं, पर मुख्यत: स्वाद के लिए ही पकाकर खाते हैं। यद्यपि हम जानते हैं कि पकाने से भोजन की पौष्टिकता निश्चित रूप से कम हो जाती है, फिर भी स्वाद व सुविधा के लिए हम पका कर ही खाना खाते हैं ।

http://www.awgpstore.com/gallery/product/init?id=132 
Buy online @

No comments:

Post a Comment