Wednesday, 25 January 2017

जडी़-बूटियों की व्यवसायिक खेती

http://www.awgpstore.com/gallery/product/init?id=882युग निर्माण अभियान के जनक वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पं० श्रीराम शर्मा आचार्य ने किसी संदर्भ में कहा था- “जड़ी-बूटियाँ देश को स्वास्थ्य और सम्पन्नता दोनों दे सकती हैं ।“ उस समय उनके कथन की गहराई भले ही समझ में न आयी हो, वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा करने से यह बात बहुत स्पष्ट रूप से समझ में आने लगी है ।

जैसे-

1.लगता है प्रकृति ने जड़ी-बूटियों के गुणों को नये सिरे से उकेरना-उभारना शुरू कर दिया है । एलोपैथी जैसी स्थापित उपचार पद्धतियों के मुकाबले भी जड़ी-बूटी चिकित्सा अपना महत्त्व स्थापित करती जा रही है ।

2.जन सामान्य से लेकर प्रबुद्धों और सम्पन्नों में जड़ीबूटी आधारित उत्पादों के प्रति अभिरुचि बढ़ रही है । विशेषज्ञ और चिकित्सक वर्ग भी अनेकों शोध-प्रयोग करके जड़ी-बूटी आधारित नये-नये उत्पाद उपलब्ध करा रहा है ।

3.जडी़-बूटियों की बढ़ती निर्विवाद उपयोगिता के कारण उनकी कीमतें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में काफी ऊँची हो गयी है । 

 

Buy online: 

http://www.awgpstore.com/gallery/product/init?id=882



No comments:

Post a Comment