Saturday, 30 April 2016

अधिकतम अंक कैसे पाएँ ?

Preface

आज देश एवं समाज की परिस्थितियों बहुत बदल गईं हैं ।। आप पर पढ़ाई का बहुत दबाब है ।। आपके माता- पिता और शिक्षक आपसे बहुत बड़ी- बड़ी अपेक्षाएँ रखते हैं ।। यह प्रतियोगिता का युग है ।। जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए प्रतियोगिता में सफल होना आवश्यक है ।। अत: आप सबसे यह अपेक्षा रहती है कि आप इतने मेधावी, प्रतिभाशाली और योग्य बनें कि प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करें ।। इसी दबाब के कारण आज आप बहुत मानसिक तनाव में रहते हैं और आपके मन में निराशा के विचार आने लगते हैं ।। कमजोर मनोबल के बच्चे आत्महत्या करने को उतारू हो जाते हैं ।। माता- पिता जहाँ अच्छी पढ़ाई और शिक्षा में ऊँची उपलब्धियों की प्राप्ति हेतु बच्चों को प्रोत्साहित करें, वहीं उन्हें धैर्य और साहस भी प्रदान करें ।। सफलता न मिलने पर उन्हें निराशा से बचाएँ उनसे कहें कि इस प्रतियोगिता में इसलिए नहीं सफल हुए कि ईश्वर किसी और अच्छी ऊँची परीक्षा में उन्हें सफल बनाना चाहता है ।। बच्चों को अध्ययन में परिश्रम के साथ प्यार और धैर्य दिलाना भी आवश्यक है ।।

Buy Online @ http://www.awgpstore.com/gallery/product/init?id=296


No comments:

Post a Comment