Saturday, 2 July 2016

फोटो लेमीनेशन उद्योग गाईड

Preface

युग तीर्थ शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार के स्वावलम्बन विद्यालय में जिन लघु उद्योगों का प्रशिक्षण दिया जाता है, उनमें से एक प्रमुख रोजगारोन्मुख उद्योग फोटो लेमिनेशन उद्योग है । इस उद्योग के अन्तर्गत सम्पन्न की जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया को कार्य की प्रकृति के आधार पर मुख्यत तीन चरणों में अथवा स्तरों में विभाजित किया जा सकता है । यह तीनों चरण क्रमश निम्नलिखित हैं । 
१. फोटो लेमिनेशन प्रक्रिया के पूर्व के कार्य । 
२. फोटो लेमिनेशन प्रक्रिया । 
३. फोटो लेमिनेशन के उपरांत के कार्य । 
 http://www.awgpstore.com/gallery/product/init?id=938

Buy online @

No comments:

Post a Comment