ऋषि चितंन के सान्निध्य में -1
उठो! हिम्मत करो स्मरण रखिए रुकावटें और कठिनाइयाँ आपकी हितचिंतक
हैं । वे आपकी शक्तियों का ठीक-ठीक उपयोग सिखाने के लिए हैं । वे मार्ग के
कंटक हटाने के लिए हैं । वे आपके जीवन को आनंदमय बनाने के लिए हैं । जिनके
रास्ते में रुकावटें नहीं पड़ी, वे जीवन का आनंद ही नहीं जानते । उनको
जिंदगी का स्वाद ही नहीं आया । जीवन का रस उन्होंने ही चखा है, जिनके
रास्ते में बड़ी-बड़ी कठिनाइयाँ आई हैं । वे ही महान् आत्मा कहलाए हैं,
उन्हीं का जीवन, जीवन कहला सकता है ।
Buy online:
No comments:
Post a Comment