महाकाल की चेतावनी
यह आत्मावलोकन का समय
वर्तमान समय में क्षेत्रों मे एवं हम सभी कार्यकर्ताओं की अंतरात्मा में
उथल- पुथल, आपसी मनोमालिन्य बढ़ते जा रहे हैं ।। गुरुदेव की आकांक्षा के
अनुसार मिशन के कार्यक्रम आपसी सामंजस्य से युद्ध स्तर पर मिशन के पाँच
संस्थानों से एक रूपता के साथ चलना आवश्यक है ताकि क्षेत्रीय कार्यकर्ता
असमंजस में न रहें और युग परिवर्तन की संधि बेला में हम सभी पूज्य गुरुदेव
के द्वारा सौंपे गए महान उत्तरदायित्वों का पालन करने में सफल हो सकें ।।
इसके लिए हम सभी को पूज्य गुरुदेव के निम्नलिखित विचारों का गंभीरता से
आत्म चिंतन करके आचरण में लाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए ।। जहाँ अपनी
गलतियाँ हों उन्हें दूर करके समर्पण भाव से, आपसी प्यार- सहकार से कर्तव्य
पालन में जुट जाना चाहिए ।। तभी हम सभी पूज्य “गुरुदेव की कृपा से अपने
जीवन को सार्थक बनाने में सफल हो सकेंगे एवं युग परिवर्तन में महत्त्वपूर्ण
भूमिका निभा सकेंगे ।।
Buy online:
No comments:
Post a Comment