युग परिवर्तन जैसे बड़े कार्यों के उत्तरदायित्व और भार
सामर्थ्य-सम्पन्न लोग ही सँभाल सकते हैं। युग निर्माण योजना की विचारधारा
और क्रियापद्धति विभूति संपन्न लोगों तक पहुँचाई जानी चाहिए। खोज-खोज कर
उन्हें प्रभावित किया जाना चाहिए। तथ्यों का प्रस्तुतीकरण ठीक ढंग से किया
जाए तो महाकाल का आह्वान वह भली प्रकार समझ सकते हैं और अपना समर्थ योगदान
देकर कार्य की प्रगति में कई गुनी गति ला सकते हैं । इसी उद्देश्य से इस
पुस्तिका में पूज्य गुरुदेव के ऐसे प्रखर और सशक्त विचार संकलित किए गये
हैं, जिनका अध्ययन, चिंतन, मनन यदि एकाग्रता और पूर्ण मनोयोग से किया जाए
तो युगधर्म के परिपालन के लिए एकसुनिश्चित प्रेरणा एवं क्रियापद्धति
प्राप्त हो जाएगी ।
Buy online:
No comments:
Post a Comment