प्रेमोपहार
आपका अगला जन्मदिन निकट ही आ रहा है ।। उस मंगलमय अवसर पर हम
अपने परिवार के समस्त परिजनों की ओर से हार्दिक शुभकामना भेजते हैं ।।
आप अपना जन्मदिन उत्साहपूर्वक वातावरण में मनाने की अभी से तैयारी करें।।
निर्माण शाखा के सदस्यों तथा अपने निजी मित्र परिजनों की अभी से आमंत्रित
करें और एक छोटा धर्मोत्सव निर्धारित विधि- विधान के साथ नियोजित करें।।
जन्मदिन मनाने की परंपरा आपके प्रियजनों में चल पड़े, इसके लिए आपको विशेष
रूप से संगठित प्रयत्न करना चाहिए ।। ये आयोजन व्यक्ति निर्माण के उद्देश्य
को पूर्ण करने में महत्त्वपूर्ण करेंगे ।।
आप हमारे परिवार के अति निकटवर्ती सदस्य हैं ।। आपके जन्मदिन पर हम अपने
पूजा कक्ष में आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए विशेष रूप से प्रार्थना करेंगे
।। अत: आप से यह आशा की जाएगी कि आप अपने जीवनोद्देश्य पर विशेष रूप से मनन
करेंगे और शेष जीवन के लिए एक ऐसी कार्य- पद्धति निर्धारित करेंगे जो आपके
लिए समस्त समाज के लिए और हमारे लिए गर्व, गौरव एवं संतोष- उल्लास का कारण
बने ।।
इस प्रेमोपहार पुस्तिका को ऋषि सत्ता का विशेष संदेश एवं हमारा अनुरोध
समझें ।। जन्मदिन आने से पूर्व इसे कई बार पढ़ें और उस दिन तो एकांत में
बैठकर प्रत्येक पंक्ति का विशेष रूप से चिंतन- मनन करें और प्रस्तुत
प्रेरणा के अनुरूप भावी गतिविधियों निर्धारित करने का प्रयत्न करें ।। यह
पुस्तक अपने पास अधिक संख्या में मँगाकर रखें और अपने इष्ट- मित्रों,
परिचितों एवं स्नेहीजनों को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप भेंट करें ।।
इस शुभ अवसर पर आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए पुन: पुन: हमारी भावभरी हार्दिक शुभकामनाएँ
Buy online:
No comments:
Post a Comment